पटना में स्वर्ण व्यवसायी का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

पटना में स्वर्ण व्यवसायी का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी का मर्डर कर दिया है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. अपराधियों ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात राजधानी पटना के सिटी इलाके की है. जहां चौक थाना के मथनितल बाजार में अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार कर उसकी हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्वर्ण व्यवसायी की पहचान रंजन बाबा के रूप में की गई है. जो बाबा ज्वेलर्स का मालिक बताया जा रहा है. 


स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर में मातमी सन्नाटा छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार 3 अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.