PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना के दीघा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चैलेंज किया है.
मामला दीघा थाने इलाके की है, जहां मंगलवार को अपराधियों ने मैट्रिक के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. छात्र की हत्या से गुस्साए लोग सड़क पर जमकर बवाल काट रहे हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोग पुलिस का विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.