PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गुरुवार की देर रात इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है.
मामला पाटलिपुत्र थाना इलाके के इंद्रपुरी की बताई जा रही है. मृतक छात्र की पहचान दानापुर के रहने वाले आलोक के रुप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि गंभीर रुप से घायल आलोक को अस्पताल उसके दो दोस्त लेकर पहुंचे थे. जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आलोक को छोड़कर उसके दोनों दोस्त फरार हो गए. दोनों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं आलोक के डेड बॉडी को एंबुलेंस ड्राइवर थाने लेकर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.