पटना में STF ने कुख्यात रोहित को दबोचा, हथियार के साथ 4 गुर्गे भी अरेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Mar 2020 03:43:23 PM IST

पटना में STF ने कुख्यात रोहित को दबोचा, हथियार के साथ 4 गुर्गे भी अरेस्ट

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसटीएफ टीम ने कुख्यात अपराधी रोहित कुमार को उसके 4 गुर्गों के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किये हैं. गिरफ्त अपराधियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.


पटना एसटीएफ को मिलो इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए पुलिस अफसर ने बताया कि ये सभी क्रिमिनल एक बड़ी लूट की साजिद रच रहे थे. पटना के कंकड़बाग के व्यापारिक संस्थान से 15 लाख लूटने की साजिश रच रहे थे. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फौरन छापेमारी करते हुए कुख्यात रोहित कुमार को उसके 4 साथियों के साथ अरेस्ट कर लिया.


टीम ने बताया कि कुख्यात रोहित कुमार, हाजीपुर के सदर थाना इलाके के सुभई दक्षिण टोला के रहने वाले नरेश पटेल का बेटा है. पुलिस ने इसके साथ ही इसके चार गुर्गों को भी अरेस्ट किया है. जिनकी पहचान शानु कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक और दीपक कुमार के रूप में की गई है. पुलसि ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के कारण ही लूट की एक बड़ी वारदात को रोकने में पुलिस कामयाब हुई है.