PATNA : स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने पटना के कुख्यात क्रिमिनल सतीश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जो सीआरपीएफ की नौकरी छोड़कर अपराधी बना था. अगस्त महीने में इसने एक महिला वार्ड पार्षद के बेटे जितेंद्र अस्थाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से ये फरार चल रहा था.
एसटीएफ ने पटना के कुख्यात सतीश शर्मा को दानापुर के सगुना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. सतीश शर्मा सीआरपीएफ में सिपाही की नौकरी छोड़कर अपराधी बना था. पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. दो जिलों की पुलिस को इसकी तलाश थी. उसके खिलाफ सारण के सोनपुर में भी मामला दर्ज है. दियारा की जमीन और बालू के अवैध धंधे में वर्चस्व स्थापित करने के लिए इसने अपना गिरोह बना रखा है.
एसटीएफ के मुताबिक सतीश शर्मा शाहापुर थाना क्षेत्र के गंगहरा का रहनेवाला है. फिलहाल उसके खिलाफ हत्या के दो मामले सामने आए हैं. इनमें एक सोनपुर और दूसरा शाहरपुर थाना में दर्ज है. दोनों ही हत्याकांड से जुड़े हैं. सतीश शर्मा शाहपुर थाना के गंगहारा गांव का रहने वाला है. साल 2012 में इसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ दी थी. शाहपुर थानेदार के मुताबिक गांव आने के बाद इसने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. इसके ऊपर सारण के सोनपुर थाना में भी हत्या का एक मामला दर्ज है.
आपको बता दें कि लगभग दो सप्ताह पहले एसटीएफ ने दियारा के ही आतंक शंभू राय को गिरफ्तार किया था. सतीश शर्मा की शंभू गिरोह से अदावत थी. दोनों ही गिरोह जमीन पर कब्जा करने और बालू के अवैध धंधे में लिप्त हैं. इसपर अपना वर्चस्व बनाने के लिए दोनों गैंग के बीच टकराव होता था.