PATNA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब का धंधा कर रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले का है, जहां एक सिपाही के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है. पटना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना इलाके की है, जहां एक्साइज डिपार्टमेंट के सिपाही के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही के घर से जो शराब जब्त किया गया है, उसकी जाँच की जा रही है. सिपाही के घर में इतनी मात्रा में शराब कहां से और कैसे आई, इसकी भी जांच की जा रही है.
राम कृष्णा नगर थानेदार के मुताबिक आरोपी सिपाही से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के बाद आरोपी के ऊपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.