पटना में शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या, देर तक सीमा विवाद में उलझी रही दो थाने की पुलिस

पटना में शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या, देर तक सीमा विवाद में उलझी रही दो थाने की पुलिस

PATNA : पटना में अपराधियों ने शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अजीत कुमार अगमकुंआ थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी का रहने वाला था.

रामकृष्णा नगर थाना इलाके के बाईपास पहाड़ी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने सड़क हादसा समझ कर सड़क किनारे गिरे एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और सड़क हादसे की जगह गोली मारकर हत्या करने की बात बताई. अपराधियों ने उसे बेहद करीब से पीठ और सिर में गोली मारी थी. 

पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक बरामद की जिसपर शराब लदी थी. देर शाम तक अगमकुंआ और रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. देर शाम रामकृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया. 

जांच में पता चला कि वह शराब का धंधा करता था. प्रति दिन अहले सुबह बाइक से शराब ठिकाने पर पहुंचाता था. शुक्रवार को भी वह शराब लेकर जा रहा था तभी अपराधियों ने धेरकर उसे गोली मार दी. अजित को गिरा देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को सड़क हादसे समझ इसकी सूचना दी थी. हत्या के मामले को लेकर मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.