पटना में शराब पार्टी कर रहे युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

पटना में शराब पार्टी कर रहे युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का बोल-बाला काफी ज्यादा बढ़ गया है. मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के छटूचक के समीप का है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दरअसल, पास में ही पुलिस बिजुबीघा गांव में शराब को लेकर छापेमारी अभियान चला रही थी उसी क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें एक शव के पड़े होने की सूचना दी. 


घटनास्थल पर पहुंचकर जब पुलिस ने छानबीन की तो वहां से एक युवक का शव बरामद किया. मौके पर आधी शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट और पानी के बोतल बिखरे पड़े थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल पर शराब की पार्टी चल रही थी. मृतक की पहचान कोली गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. 


गौरीचक थाना के एसएचओ ने बताया कि अबतक मामले के संदर्भ में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक की गोली मारकर या लोहे के रॉड से मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.