1st Bihar Published by: SUMITKUMAR Updated Thu, 05 Mar 2020 07:07:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में लड़कियों के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय है. पटना में एसडीओ के गार्ड के ऊपर एक लड़की ने काफी संगीन आरोप लगाया. नशीली दवा खिलाकर रेप करने का आरोप लड़की ने दानापुर SDO के गार्ड के ऊपर लगाया था. पीड़िता ने मामले को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस आरोपी पुलसीवाले को तलाश ही रही थी, लेकिन उसने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
नशीली दवा खिलाकर होटल में किया रेप
वारदात पटना जिले के दानापुर थाना इलाके की है. जहां पिछले साल 15 नवंबर को गोला रोड की रहने वाली एक लड़की ने पुलिसवाले के ऊपर रेप का गंभीर आरोप लगाया था. पीड़िता की ओर से थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक लड़की कुछ दिन पहले किसी काम से दानापुर एसडीओ ऑफिस में गई थी. जहां उसकी पहली मुलाकात एसडीओ के गार्ड राजेश कुमार से हुई. पुलिसवाले और लड़की में दोस्ती हो गई. शादी का झांसा देकर पुलिसवाला राजेश लड़की को घुमाने के लिए मुंबई लेकर गया. जहां उसने नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में शारीरिक संबंध बनाया.
पुलिसवाले ने वायरल किया अश्लील वीडियो
पीड़िता ने कहा कि पुलिसवाले ने अश्लील वीडियो भी बना लिया और लड़की को बदनाम करने के लिए उसे वायरल कर दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुलिसवाला राजेश कुमार उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी करता था. वीडियो वायरल होने के कारण लड़की बदनामी की भी बात कही थी.
लड़की ने बताया जान का खतरा
पीड़िता की ओर से थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक लड़की ने अपनी जान को राजेश से खतरा बताया था. पीड़िता का कहना था कि 2 दिसंबर को आरोपी राजेश की शादी होने वाली थी. जिसकी वजह से उसकी जान को खतरा है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी कि आज आरोपी राजेश ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया.