PATNA: पटना में सरकारी भवन में विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें और रैपर सहित कई सामान बरामद किया है। वही शराब बनाते तीन महिला को भी गिरफ्तार किया है। दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगाहारा में पुलिस ने छापेमारी की।
बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब बनाए जाने की सूचना दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद को मिली थी। सूचना मिलते ही एएसपी ने एक टीम गठन कर छापेमारी की। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब बनाते तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया हालांकि अन्य लोग मौके से फरार हो गये।
गंगाहारा के सामुदायिक भवन और दो मकानों में विदेशी नकली शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में विदेश शराब की बोतलें और शराब बनाने के सामानों को जब्त किया गया। मौके से गिरफ्तार तीन महिलाओं में देव मुनि देवी, मधु देवी और अंशु देवी शामिल हैं। गिरफ्तार महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि सरकारी भवन में कितनों दिनों से नकली विदेशी शराब बनायी जा रही थी। शराब की सप्लाई कौन करता था और शराब कहां कहां भेजी जाती थी इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी है। वही जिस मकान से शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ उस घर को सील कर दिया गया है। यह मकान राजू राय नामक शख्स का बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सरकारी भवन में विदेशी शराब बनाये जाने से इलाके के लोग भी हैरान हैं।