पटना में सक्रिय है ईरानी गैंग, धौंस और झांसे में न आएं, ऐसे फंसा रहा है शातिर

पटना में सक्रिय है ईरानी गैंग, धौंस और झांसे में न आएं, ऐसे फंसा रहा है शातिर

PATNA : अगर आपको भी कोई फर्जी पुलिस, सीबीआई अधिकारी बनकर धौंस जमाने या आभूषण पॉलिस, झाड़-फूंक करने की  झांसा देने की कोशिश करे तो आप सावधान हो जाइए. कोई भी पुलिस अधिकारी या सीबीआई आपको रास्ते में या घर आकर ऐसे नहीं धमकाते हैं और न ही घर आकर कोई आभूषण पॉलिस करता है.

यूपी के  जालौन का ईरानी गैंग के सदस्यों ने पटना में जाल बिछा दिया है. इस गिरोह के कई सदस्य पटना में एक्टिव हैं और गांधी मैदान , बस स्टैंड सहित कई इलकों में  अपना जाल फैला रहे हैं. यह गैंग महिलाओं को ज्यादातर निशाने बनाता है. पटना पुलिस ने हाल में ही इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस को कई राज बताए. गिरोह के सरगना हैदर अली को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था. 

पूछताछ के दौरान उसने अपने गैंग के कई सदस्यों का नाम बताया था, इसी आधार पर पुलिस ने लखनऊ निवासी इमरान और मो. शहजाद को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. 

पूछताछ के दौरान गैंग के सदस्यों ने बताया कि वह फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करने में महारथ हासिल है. यह गैंग शादी और त्योहार के सीजन में अधिक सक्रिय होता है. यह पूजा व शादी उत्सव के दौरान आभूषण पॉलिश. हेप्टोनिज्म या झाड़-फूंक करने वालों के भेष में लोगों के घरों की रेकी कर बाद में ठगी की घटना को अंजाम देता है. इस गैंग का मास्टर माइंड यूपी के जालौन का रहने वाला है.