पटना में दो लड़कों की स्पॉट डेथ, फोरलेन पर हाई स्पीड में चला रहे थे बाइक

पटना में दो लड़कों की स्पॉट डेथ, फोरलेन पर हाई स्पीड में चला रहे थे बाइक

PATNA : राजधानी पटना में रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. बक्सर-पटना मुख्य मार्ग एनएच-30 पर तेज रफ़्तार में बाइक चला रहे दो युवकों की मौत हो गई है. डिवाइडर से टकराने के कारण दोनों की जान गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. मामले की जांच चल रही है.


घटना राजधानी के पटना सिटी इलाके की है. यहां फतुहां थाना क्षेत्र के आरओबी के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दो युवक तेजरफ्तार बाइक पर सवार थे. इस दौरान बख्तियारपुर फोरलेन के सुपनचक स्थित पूजा ढाबा के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.


एक्सीडेंट के बाद दोनों युवक बेसुध होकर रोड पर गिर पड़े. इस दौरान वहां पेट्रोलिंग पर निकली फतुहां थाना की टीम ने दोनों युवकों को आनन-फानन में फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों की सांसें टूट चुकी थी. जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक मृतक की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है, जो पटना सिटी का ही रहने वाला बताया जा रहा है.


फतुहां थाना में पदस्थापित दारोगा रामबालक शर्मा के मुताबिक दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से फतुहां से पटना की ओर आ रहे थे.