पटना में दारोगा की रिश्वतखोरी, घूस लेते हुए वीडियो वायरल

पटना में दारोगा की रिश्वतखोरी, घूस लेते हुए वीडियो वायरल

PATNA :  पुलिस की रिश्वतखोरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पटना पुलिस के अधिकारी पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला बिहटा थाना इलाके का है. जहां बिहटा थाना में तैनात पुलिस अफसर सड़क पर घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. पटना पुलिस की घूसखोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.


मामला पटना के बिहटा थाना का है. जहां बिहटा चौराहे पर पुलिस की वसूली का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में पटना पुलिस के जवान वाहन चालकों से रुपये ऐंठते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस की अवैध वसूली से आम लोग परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत मिलने के बावजूद भी सीनियर अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.,जिसको लेकर आम लोग हैरान हैं. 


बिहटा चौराहे से खगौल की ओर से जाने वाले रास्ते में पटना जिलाधिकारी ने पूरी तरह रोक लगा दी है. लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पैसे लेकर गाड़ियों की एंट्री दी जा रही है. ओरलोड ट्रक हो या अन्य वाहन पुलिसवाले पैसे लेकर इन बड़ी गाड़ियों की एंट्री कराते हैं. चुनाव के समय भी जिले के वरीय अघिकारियों के आदेश की अवहेलना की जा रही है.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो को लेकर पटना पुलिस के सीनियर अफसरों से बातचीत हुई. इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बिहटा चौरास्ता पर तैनात पुलिसवाले ट्रैफिक से नहीं हैं.