राजद के कार्यालय में लग रहा पत्थर से बना बड़ा लालटेन, तेजस्वी ने दिया था सुझाव

राजद के कार्यालय में लग रहा पत्थर से बना बड़ा लालटेन, तेजस्वी ने दिया था सुझाव

पटना : बड़ी खबर पटना से है जहाँ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना आने के ठीक 1 दिन पहले प्रदेश कार्यालय में पत्थर से बना बड़ा लालटेन लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय के मुख्य गेट के पास लालटेन लगवाने का सुझाव दिया था जिस पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की देखरेख में बड़ा सा लालटेन बनकर तैयार हुआ है. हालांकि फिलहाल पार्टी कार्यालय के चारों तरफ बड़े बड़े पर्दे टांग दिए गए हैं क्योंकि लालटेन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर होनी है.


ऐसे में जेसीबी से लालटेन को पार्टी दफ्तर में लगाए जाने की बात 1st बिहार झारखंड ने पहले ही बता दिया था कि राजद कार्यालय में लालटेन चलने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक लालटेन बाहर से मंगवाया गया है और लालटेन पत्थरों से बना हुआ है. इसकी विशेषता के बारे में बताया जा रहा है कि काफी महंगे पत्थर से लालटेन पर कारीगरी की गई है. आपको बता दें राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव निशान लालटेन है. हालांकि पिछले कई सालों से बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार नहीं है. हालांकि 2015 के चुनाव में राजद और जनता दल यूनाइटेड के गठबंधन के बीच सरकार बनी थी. तकरीबन डेढ़ साल तक चलने वाली सरकार फिर अलग हो गई लेकिन इस बीच तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में लालटेन को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.


इससे उत्साहित राजद के कार्यकर्ता और पार्टी के नेता  लालटेन को अपने घर पर लगाना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पहले ही कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल का निशान लालटेन और हरा गमछा टोपी सभी कार्यकर्ता पार्टी नेता इसे अपने साथ लेकर चलें. लिहाजा पार्टी दफ्तर की खूबसूरती तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनी रहे और लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में लालटेन पार्टी दफ्तर में जलता रहे जिसका प्रकाश पूरे बिहार में दिखे. इस वजह से तेजस्वी यादव ने पार्टी दफ्तर में बड़ा सा लालटेन लगवाने का सुझाव दिया था.