ब्रेकिंग न्यूज़

छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी।

सुशासन में राह चलते अपराधी आपको गोली मारेंगे और पटना पुलिस की दलील सुनकर आप दंग रह जाएंगे

1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Nov 2022 08:00:18 AM IST

सुशासन में राह चलते अपराधी आपको गोली मारेंगे और पटना पुलिस की दलील सुनकर आप दंग रह जाएंगे

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बेलगाम और बेखौफ हो चुके अपराधियों ने शनिवार की देर शाम सुशासन का नमूना पेश किया. अपराधियों ने राजधानी पटना में बीच सड़क पर रोड पर जा रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने दो राहगीरों को गोली मारी और फिर आराम से चलते बने. अपराधियों के तांडव के काफी देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जवाब दिया-आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गोलियां चली हैं. हम अपराधियों को पकड़ लेंगे. पुलिस इस सवाल का जवाब नहीं दे पायी कि क्या अब पटना में लोग अपराधियों के डर से सड़क पर चलना भी छोड़ दें. 


ये वाकया  पटना के राम कृष्णा नगर थाना के ज्योतिष बाबा पथ में शनिवार की देर शाम हुई. बीच सड़क पर गोलियां तड़तड़ाने लगी. बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे. उनकी गोली के शिकार दो राहगीर बन गये. सड़क पर हो रही गोलीबारी से लोगों में आतंक फैल गया. सड़क पर चल रहे लोगों के साथ साथ आस पास के दुकानदार भी भाग खड़े हुए. कई दुकानों के शटर गिर गये. गोलीबारी करने के बाद अपराधी आराम से निकल गये. कुछ देर बाद लोग जब लौटे तो देखा कि सड़क पर एक महिला और एक छात्र को गोली लगी है और वे घायल होकर तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. 


सरेशाम स़ड़क पर हुई ताबडतोड़ गोलीबारी में महिला के बाएं जांघ में गोली लगी है जबकि छात्र को बाएं हाथ में गोली मारी गयी है. इस गोलीबारी में घायल महिला नीलू देवी और छात्र अभय राज आस पास के ही रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक नीलू देवी पूजा करने जा रहे थी तभी उसे गोली मारी गयी. वहीं छात्र अभय राज बाजार जा रहा था और उसी बीच उसे गोली मार दी गयी. 


लकीर पीटने पहुंची पुलिस


पटना में बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद अपराधी आराम से निकल गये. उसके बाद रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने का दावा भी किया. लेकिन ना एक अपराधी पकडा गया औऱ ना कोई हथियार बरामद हुआ. रामकृष्णा नगर थाने के थानेदार ने ये भी दावा किया कि फायरिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. 


पुलिस ने कहा-वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी

पटना के रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने बीच सड़क फायरिंग कर राहगीरों को गोली मारने की घटना में अपनी थ्योरी भी परोस दिया है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण नगर ने कहा कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में विकास और सूरज नाम के दो दबंगों और उनके चेलॆं के बीच गोली चली है. दोनों के गैंग में एक दर्जन से अधिक बदमाश शामिल है. विकास औऱ सूरज के बीच इन दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी है. इसके कारण ही फायरिंग हुई. 


पुलिस के मुताबिक विकास सोरंगपुर का रहने वाला है तो सूरज विग्रहपुर का निवासी है. पिछले 26 जनवरी को भी इन दोनों गैंगों के बीच गोलीबारी हुई थी. जिसकी एफआईआर कंकड़बाग थाना में दर्ज कराई गई थी. 26 जनवरी की घटना के बाद दोनों के एक दुसरे एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गये हैं. शनिवार को सूरज अपने दोस्तों के साथ ज्योतिष पथ में बैठा हुआ था. इसकी जानकारी जब विकास को लगी तो वह अपने दोस्तों के साथ तीन मोटर साइकिल पर सवार होकर आ धमका. दोनों के बीच पहले बहस हुई और फिर गोलीबारी शुरू हो गयी. विकास और उसके साथियों ने ताबडतोड फायरिंग की. उनकी फायरिंग के बीच सूरज तो भाग गया लेकिन रास्ते से जा रहे 22 साल के अभय राज और 36 साल की महिला नीलू देवी को गोली लगी. अभय राज को बांह में गोली लगी है वहीं नीलू देवी की जांघ में गोली लगी है जो आर पार हो गयी है. मौके पर पहुंचे अभय राज के परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल गये. वहीं महिला नीलू राज को इलाज के लिए मलाही पकड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.