PATNA: राजधानी पटना में मर्डर की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है. अपराधी की पत्नी के साथ अवैध संबंध रखना एक प्रॉपर्टी डीलर को महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. अवैध संबंध में मंगलवार की रात प्रॉपर्टी डीलर धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
मर्डर की ये खूनी वारदात जक्कनपुर के चांदपुर बेला में पक्का कुआं के पास हुई. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधी पुनीत और टुनटुन साह को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से 17 राउंड गोलियां भी बरामद की है.
बताया जा रहा है कि धीरज कुमार नाम के प्रॉपर्टी डीलर की दोस्ती अपराधी की पत्नी से थे. दोनों के बीच कई दिनों से अवैध संबंध चल रहा था. इसकी भनक जब अपराधी को लगी तब उसने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की प्लानिंग की. रात के वक्त जब धीरज अपने घर से निकल रहा था तब उसे घेरकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.