पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर की  गोली मार दी,  गंभीर हालत में प्रोफेसर को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना पटना के कंकडबाग इलाके के चांदमारी रोड़ की है. जहां बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिव नारायण राम को गोली मार दी . मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. 

वहीं दिनदहाड़े राजधानी पटना में ऐसी वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा होने लगा है. वहीं वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.