पटना में इस रोड पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने के पहले रूट जान लीजिए

पटना में इस रोड पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने के पहले रूट जान लीजिए

PATNA : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर वे 20 अक्टूबर कोबिहार आ रहे हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पटना में ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया गया है. उनकी सिक्यूरिटी और आम लोगों की व्यवस्था को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है. ऐसे में पटना के लोगों को परेशानी न हो इसलिए जिला प्रशासन ने 21 और 22 अक्टूबर के लिए नया रोड मैप निकाला है. राष्ट्रपति के आगमन पर यही प्लान लागू रहेगा. 


बता दें कि राष्ट्रपति के पटना आगमन को लेकर DM डॉ चंद्रशेखर सिंह, SSP उपेंद्र कुमार शर्मा और ट्रैफिक SP अमरकेश डी ने नया रोड मैप तैयार किया है. इस नए रोड मैप में 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के अवसर पर सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे या फिर कार्यक्रम के खत्म होने तक सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन, पासधारक वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी. इस खबर में नीचे आप पूरा रूट चार्ट देख सकते हैं. 


  • आर ब्लॉक ROB ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. यह सभी वाहन वीरचंद पटेल पथ से होते हुए आयकर गोलम्बर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा सकते हैं. 
  • मंगल्स रोड से हार्डिंग रोड में किसी भी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. यह सभी वाहन आर ब्लॉक चौराहा की ओर जा सकते हैं.
  • आर ब्लॉक नीचे से हार्डिंग रोड में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी. यह वाहन आर ब्लॉक चौराहा से अटल पथ की ओर जा सकते हैं.
  • मंगल्स रोड में सप्तमूर्ति गोलम्बर से दारोगा राय स्मारक की तरफ वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
  • भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड जाने वाले वाहन 15 नंबर पुल उपर से गर्दनीबाग, मीठापुर सब्जी मंडी की ओर जा सकते हैं.
  • 15 नंबर पुल उपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. यह वाहन सीधे पूरब गर्दनीबाग की ओर एवं पश्चिम चितकोहरा, अनिसाबाद की ओर जा सकते हैं.
  • जमाल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर एक की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
  • चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन, हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा.