PATNA: नाबालिग प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश की है. इस दौरान दोनों को काफी चोट आई है. लड़की का हाथ कट गया है. दोनों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यह घटना पटना के मीठापुर गुमटी के पास की है.
पीएमसीएच में भर्ती
दोनों को ट्रैक पर घायल स्थिति को देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जीआरपी के जवान भी आए और दोनों घायलों को एक स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों का फिलहाल यही पर इलाज चल रहा है.
दोनों है रिश्तेदार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका की उम्र 15-16 साल के करीब है. दोनों आपस में रिश्तेदार भी है. दोनों पटना के जक्कनपुर के रहने वाले हैं. दोनों की बेहोशी के कारण पुलिस उनका बयान दर्ज नहीं कर पाई है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों किस बात को लेकर सुसाइड करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.