पटना में प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धोखा, जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की

पटना में प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धोखा, जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की

PATNA :  राजधानी पटना से यौन शोषण का एक मामला सामने आया है. दरअसल एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड के ऊपर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पीड़िता में इस घटना को लेकर थाने में शिकायत की है. पटना पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना इलाके की है, जहां पुरंदरपुर मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की ने अपने ही मोहल्ले के रहने वाले स्नेहल कुमार के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिस लड़के के ऊपर लड़की ने यह गंभीर आरोप लगाया है, वह स्नेहल कुमार उसका प्रेमी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की दोनों कई दिनों से रिलेशनशिप में थे.


पीड़िता ने इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है. जक्कनपुर थाना की टीम घटना की छानबीन कर रही है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के मुताबिक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के ऊपर मर्यादा को भंग करने का आरोप लगाया है.


पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आरोपित शातिर किस्म का है. मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता रहा है. केस दर्ज कराने के बाद वह किसी भी समय अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है. परिजनों का यह भी कहना है कि आरोपित पूर्व में जेल भी जा चुका है.


जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्नेहल के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला. पुलिस ने उसके एक परिजन को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


आपको बता दें कि भारतीय दंड संहिता के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति किसी महिला की मर्यादा को भंग करने के लिए उस पर हमला या जोर जबरदस्ती करता है, तो उस पर आईपीसी की धारा 354 लगाई जाती है. जिसके तहत आरोपी पर दोष सिद्ध हो जाने पर दो साल तक की कैद या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.