पटना में पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान घायल

पटना में पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान घायल

PATNA : खबर पटना के मसौढ़ी प्रखंड की है, जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची धनरूआ पुलिस पर हमला हुआ है। हमले में पुलिस के तीन जवानों के घायल होने की सूचना है। मामला धनरूआ थाना के बडीहा गांव का है। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि पुलिस ने समय रहते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 




घटना कल यानी बुधवार देर शाम की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि धनरूआ थाना के बडीहा गांव में शराब का कारोबार हो रहा है। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही गांववाले आग बबूला हो गए और उन्होंने हमला बोल दिया। ग्रामीणों के चलाए गए ईंट-पत्थर से तीन पुलिस वाले घायल हो गए। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना कंट्रोल रूम से मिली सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने गई थी। इसी बीच दर्जनों ग्रामीण अचानक पुलिस के उपधनरूआ पुलिस बडीहा गांव में ईट-पत्थर से हमला बोल दिया। 




हमले के बाद थाना से एक दूसरी गाड़ी वहां पहुंची और पुलिस ने बोद्धु मांझी और बलवीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने पांच ग्रामीणों को पकड़ लिया था लेकिन तीन ग्रामीण फरार हो गए। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।