1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 Feb 2020 09:08:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग की है. क्रिमिनल्स को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की है. इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये हैं. पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा है जबकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गये.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसके बाद पटना पुलिस की टीम ने बहादुरपुर थाने के बकरी बाजार के पास एक लॉज के पास छापा मारा, जहां चार अपराधी ठहरे हुए थे.
गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस पर गोलीबारी करने के बाद अपराधी फरार होने लगे, लेकिन एक को पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी शहबाज खान वैशाली के महनार का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं अपराधियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.