पटना में पुलिस पर पथराव, DTO की कार्रवाई से गुस्साएं वाहन चालकों ने किया जमकर हंगामा

पटना में पुलिस पर पथराव, DTO की कार्रवाई से गुस्साएं वाहन चालकों ने किया जमकर हंगामा

PATNA: DTO की कार्रवाई से गुस्साएं वाहन चालकों ने पटना के बाइपास में जमकर हंगामा मचाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक उग्र हो गये और पुलिस टीम पर पथराव करने लगे। 


बताया जाता है कि पटना जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोडेड वाहनों पर जुर्माना लगाया जा रहा था। जिसका वाहन चालक विरोध करने लगे। मुख्य सड़क को जामकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जब पुलिस लोगों को शांत कराने पहुंची तो लोगों ने पुलिस की टीम पर ही हमला बोल दिया। 


लोग पुलिस पर पथराव करने लगे। जिसके बाद हंगामा करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। बाइपास थाने की पुलिस हिरासत में लेकर सभी को थाना पर लाई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।