पटना में पुलिस पर हमला, जमकर हुई रोड़ेबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना में पुलिस पर हमला, जमकर हुई रोड़ेबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. पटना के मलाही पकड़ी इलाके में पुलिस के ऊपर अतिक्रमणकारियों हमला बोला है. पुलिस टीम के ऊपर रोड़ेबाजी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया है.


घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके की है. यहां मलाही पकड़ी के पास अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रहे रहे लोगों को हटाने गई पुलिस की टीम पर हमला किया गया है. अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. बताया जा रहा है कि रोड़ेबाजी के बाद अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम मौके से भाग खड़ा हुई है.


लोगों का आक्रोश भड़कता देख एक्स्ट्रा पुलिस फ़ोर्स को बुलाया गया है. अतिक्रमणकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उनकी झुग्गी झोपड़ियों पर नगर निगम का डंडा चलने से वो नाराज है. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने भी अतिक्रमणकारियों पर लाठीचार्ज किया है.  झोपड़ी में बंधी बकरी को खोलने गई महिला को पुलिस ने पीटा है.


स्थानीय लोगों का कहना है कि वे काफी लंबे समय से इस जगह पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से उन्हें कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है. लेकिन  समय-समय पर झोपड़ी को तोड़ कर गरीबों को परेशान किया जाता है.