पटना में दबोचे गए 3 हत्यारे, पुलिस ने 95 अपराधियों को किया अरेस्ट

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Wed, 22 Jan 2020 09:21:55 PM IST

पटना में दबोचे गए 3 हत्यारे, पुलिस ने 95 अपराधियों को किया अरेस्ट

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पटना पुलिस ने 3 हत्यारों को दबोचा है. इसके साथ ही कूल 95 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के आने के बाद पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है. पुलिस अब तक सैकड़ों अपराधियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. पटना पुलिस ने बुधवार को हत्या, दहेज़ हत्या, लूट और डकैती समेत अन्य वारदात में शामिल कुल 95 अपराधियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्त अपराधियों में हत्या के एक, दहेज़ हत्या के 2, डकैती के एक और लूट का एक अपराधी शामिल है.


पटना एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए. पुलिस ने लगभग 9 सौ लीटर शराब भी बरामद किया. पुलिस अपराधियों को अरेस्ट करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.