पटना में पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

पटना में पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को सरेआम चुनौती देने के काम कर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को अपना निशाना बनाया है। बैंक में कैश जमा कराने के दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये।


घटना रूपसपुर थाना के ठीक सामने हुई है। जहां पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। हथियारबंद अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और आरपीएस की तरफ भाग गये। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। पेट्रोल पंप के कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह ने इस घटना की सूचना रूपसपुर थाने को दी। 


जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी है। पेट्रोल पंप के मैनेजर मधुसुदन सिंह ने बताया कि राजधानी पेट्रोल पंप से दो बाइक पर 4 लोग निकले थे। पेट्रोल पंप कर्मी 15 लाख 8620 रुपया कैश डिपोजिट कराने जा रहे थे। सगुना मोड़ स्थित स्टेट बैंक में जाने के दौरान नेक्शा शो रुम के पास और रूपसपुर थाना के सामने हेलमेट लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छिन लिया और मौके से फरार हो गये थे। 


15 लाख रुपये लूटने के बाद अपराधी आरपीएस की ओर भाग गये। पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि कैश रविवार को छोड़ हर दिन डिपोजिट होता था। रविवार को बैंक बंद रहने के कारण आज कैश ज्यादा थे जिसे पेट्रोल पंप कर्मी जमा कराने के लिए बैंक की ओर जा रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।