पटना में पत्रकार ने खुद को मारी गोली, JDU नेत्री से चल रहा था अफेयर, जांच में जुटी पुलिस

पटना में पत्रकार ने खुद को मारी गोली, JDU नेत्री से चल रहा था अफेयर, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक दैनिक अखबार के संवाददाता ने खुद को गोली मार ली है। गंभीर रूप से घायल पत्रकार को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इलाके के लोग मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के तफ्तीश में जुट गई है। घटना खगौल थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना इलाके की है।


जानकारी के मुताबिक खगौल के गाड़ीखाना निवासी विशाल कुमार पिछले कई वर्षो से एक दैनिक अखबार में संवाददाता के तौर पर काम करता है। विशाल के पिता रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि विशाल का पिछले दो-तीन सालों से जेडीयू की एक महिला नेता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। विशाल जेडीयू नेत्री के मकान में ही किराए पर कमरा लेकर अपने माता-पिता के साथ रहता था। करीब चार साल पहले जेडीयू नेत्री के पति की मौत हो गई थी, इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे।


विशाल का जेडीयू नेत्री से प्रेम प्रसंग उसके माता-पिता को पसंद नहीं था। इसी को लेकर विशाल का उसके परिजनों से विवाद हो गया था। जिसके कारण गुस्से में आकर विशान ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो विशाल खून से लथपथ होकर नीचे गिरा हुआ था। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल भागे, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


छानबीन के दौरान पुलिस ने विशाल के मेल पर सुसाइड नोट बरामद किया है। विशाल ने सुसाइड नोट को अपनी बहन के पास भी भेजा था। सुसाइड नोट के मुताबिक विशाल का जेडीयू नेत्री वंदना से विवाद चल रहा था। विशाल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘वंदना और उसके बच्चों ने सुसाइड के लिए उसे उकसाया है। वंदना ने मुझसे कहा है कि मैं घर पर लाइसेंसी पिस्टल छोड़कर आई हूं, दम है तो खुदकुशी कर के दिखाओ। मैं मां के घर टीबी के सामने बैठी हूं। सभी के साथ बैठकर तुम्हारी मौत की खबर देखूंगी’ । इसके साथ ही विशाल ने सुसाइड नोट में जेडीयू नेत्री वंदना पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट बरामद होने के बाद पुलिस जेडीयू नेत्री वंदना से पूछताछ की तैयारी कर रही है।