शराबबंदी पर पप्पू यादव ने दिया बयान, कहा: रायशुमारी करा कानून की समीक्षा करे सरकार

शराबबंदी पर पप्पू यादव ने दिया बयान, कहा:  रायशुमारी करा कानून की समीक्षा करे सरकार

पटना : जन अधिकार पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में शराबबन्दी कानून पर रायशुमारी होनी चाहिए. सरकार बिहार की जनता से एक बार जनमत संग्रह करा कर कानून की समीक्षा करे.  बिहार में शराब को छोड़ दूसरी कोई बात नहीं हो रही हैं. महंगाई अपराध और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पक्ष और विपक्ष द्वारा मिलाकर गायब किए जा रहे है. बिहार के प्रमुख विपक्ष के नेता शराबबंदी पर उलूल जुलूल बयान देते हैं. अगर नेताओं के ब्लड सैंपल की जांच की जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि विपक्षी दल के घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार शराब का सेवन करता हैं.


आपको बता दें कि पप्पू यादव ने विधायक - आई ए एस रेपकांड पर बोलते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी रेप पीड़िता की लड़ाई लड़ेगीं.जाप इस कांड में शामिल नेता गुलाब यादव सहित सभी नेताओं और अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करती है. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पुलिस का एक सूत्री काम वसूली करना है. बिहार पुलिस को दारू बेचने वाले कि सूचना नहीं रहती हैं. सरकार दारू पीने वाली की सूचना रहती है. बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर लूट मचाई हुई है. महिलाओं की मर्यादा को लांघ कर शादी के मंडप में पुलिसिया जांच की जन अधिकार पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है.सरकार की गलत नीतियों के कारण छः इंजीनियरों का भविष्य चौपट हो गया है.