पटना में 9th के स्टूडेंट ने रची खुद के अपहरण की साजिश, महंगी बाइक खरीदने का था इरादा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jan 2020 03:38:53 PM IST

पटना में 9th के स्टूडेंट ने रची खुद के अपहरण की साजिश, महंगी बाइक खरीदने का था इरादा

- फ़ोटो

PATNA : पटना में नौंवी क्लास के छात्र ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर खुद के अपहरण का साजिश रची थी। पटना पुलिस ने अपहरण के मामले का खुलासा कर लिया है।छात्र समेत उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में नौंवी के छात्र के अपहरण और रंगदारी मांगने की साजिश का भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया है।पटना के एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नाबालिग छात्र ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर खुद ही अपहरण का साजिश रची थी। उन्होनें बताया कि बच्चे ने मां को फोन कर बताया था कि मेरा अपहरण हो गया है और अपराधी पन्द्रह लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं। बच्चे ने मां से ये भी कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे।


एसएसपी ने बताया कि बच्चे के पिता वेल्डर हैं। बच्चे को महंगी बाइक खरीदने का फितूर चढ़ गया था। इसी शौक को पूरा करने की लिए उसने अपने ही अपहरण की साजिश रच दी। इसमें बच्चे के ममेरे भाई बाली ने बखूबी साथ दिया। उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।