पटना में निगरानी की टीम ने क्लर्क को दबोचा, 50 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

पटना में निगरानी की टीम ने क्लर्क को दबोचा, 50 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर कलर्क को घूस लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया गया है. 


मामला राजधानी के पटना सिटी इलाके का है, जहां खाजेकलां थाना इलाके के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से एक क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है, जो रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि घूसखोरी के आरोप में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के क्लर्क अंजनी कुमार वर्मा को रंगेहाथ अरेस्ट किया गया है. निगरानी विभाग की टीम ने इसे गिरफ्तार किया है. 


विजिलेंस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल के क्लर्क अंजनी कुमार वर्मा को 50 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि क्लर्क अंजनी कुमार वर्मा अस्पताल के ही एक कर्मचारी से वेतन निकासी को लेकर 50 हजार रुपये ले रहे थे. इस दौरान मौके पर पहुंची निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.