पटना में मोबाइल चोर गैंग का खुलासा, चिकेन-मटन खिलाकर बच्चों से कराते थे चोरी

पटना में मोबाइल चोर गैंग का खुलासा, चिकेन-मटन खिलाकर बच्चों से कराते थे चोरी

PATNA: राजधानी पटना में मोबाइल चोर गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बच्चों से मोबाइल चोरी कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पटना के खेतान मार्केट से पुलिस ने 3 बच्चों के साथ 5 आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल फोन बरामद किये हैं.


मोबाइल चोर गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला 25 साल का बीरा महतो और पश्चिम बंगाल का बिरजू नोनिया है. पकड़े गये तीन बच्चे भी झारखंड के रहने वाले हैं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सरगना बच्चों को चिकेन, मटन, चाउमिन खिलाकर और पैसों का लालच देकर चोरी कराते थे.


आरोपियों ने बच्चों को मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग भी दे रखी थी. बच्चे एक दिन में 20 से 30 मोबाइल चोरी करके अपने सरगना को देते थे. चोरी का मोबाइल बेचकर वो लाखों रुपये कमाते थे. मोबाइल चोरी करने के लिए बच्चों तो 5 हजार रुपये प्रति महीना के साथ बढ़िया खाना भी दिया जाता था.