PATNA : पटना से सटे पालीगंज में महज चंद रुपए की लालच मे दहेज लोभियों ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला. मामला पालीगंज अनुमंडल के खिड़ीमोड थाना इलाके के रघुनाथपुर गांव की है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 10 साल पहले बेलहौरी गांव के प्रिति की शादी खिड़ीमोड़ के के मणि कुमार के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.
उसके बाद मायके वालों ने दहेज में बाइक समेत कई समान दिए, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ना बंद नहीं हुआ. आखिरकार रविवार को दहेज लोभियों ने प्रिति की हत्या कर दी औऱ शव छुपाने की नियत से ले जा रहे थे तभी पुलिस के गिरफ्त में आ गए.