PATNA: राजधानी पटना में एक महिला के साथ गैंगरेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है. महिला को रास्ते से उठाकर तीन युवक सुनसान इलाके में ले गए और उसके साथ गैंगरेप की कोशिश की, लेकिन महिला की शोर मचाने के बाद कुछ लोग पहुंचे तो सभी युवक फरार हो गए. यह घटना बेऊर थाना क्षेत्र की है.
गांव के ही युवकों ने की कोशिश
महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के ही अभिषेक कुमार, रोहित कुमार और चूहा सिंह ने मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.
महिला ने बताया कि वह घास काटने जा रही थी. इस दौरान ही इन तीनों ने पीछे से पकड़ा और जबरन उठाकर ले गए. युवकों के चंगुल से बचने के बाद महिला अपने घर गई और यह बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों के साथ वह बेऊर थाना आई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. बेऊर थानेदार ने कहा कि महिला के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.