पटना में महिला के साथ छेड़खानी, घर जा रही महिला के साथ 3 बदमाशों ने की बदतमीजी

पटना में महिला के साथ छेड़खानी, घर जा रही महिला के साथ 3 बदमाशों ने की बदतमीजी

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर नए साल में भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में भी महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पटना में एक महिला के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. तीन बदमाशों ने मिलकर एक महिला के साथ बदतमीजी की. इतना ही नहीं बदमाश महिला का मंगलसूत्र भी लेकर भाग गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


मंगलसूत्र लेकर बदमाश फरार
वारदात पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके की है. जहां कैलूचक मुहल्ले में घर से मायके जा रही एक महिला के साथ तीन बदमाशों ने छेड़खानी की. बदमाशों ने महिला का रास्ता रोक कर बदतमीजी की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो लफंगे महिला के गले से उसका मंगलसूत्र छीन लिए. महिला ने काफी शोर मचाया. जिसके बाद उसका पति घटनास्थल पर पहुंचा. बदमाशों ने उसके पति के साथ भी मारपीट की.


तीन बदमाशों ने की छेड़खानी
पीड़िता के मुताबिक उसने काफी शोर मचाया. जिसके बाद वहां लोग पहुंचे. लेकिन तब तक तीनों बदमाश बाइक से भागने में सफल रहें. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पास से 10 हजार रुपये की भी छीन लिए गए.