पटना में महामारी का खतरा, केंद्रीय मंत्री ने सेंट्रल टीम को बिहार जाने को कहा

पटना में  महामारी का खतरा, केंद्रीय मंत्री ने सेंट्रल टीम को बिहार जाने को कहा

PATNA : जलजमाव ग्रस्त पटना पर महामारी का खतरा मंडरा रहा है। पटना के जिन इलाकों से जमा पानी निकल गया है, वहां और जिन इलाकों में अब भी पानी जमा है। दोनों जगह पर बड़ी महामारी फैल सकती है। इस आशंका को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सेंट्रल टीम को बिहार जाने को कहा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आईसीएमआर और एनवीबीडीसीपी (National Vector Borne Disease Control Programme ) की टीमों को बिहार जाने को कहा है। अश्विनी चौबे ने बिहार में महामारी की आशंका को देखते हुए यह निर्देश दिया है। पटना पहुंचे अश्विनी चौबे ने आज एम्स (AIIMS) और आईसीएमआर के अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा की है।

केंद्र सरकार को आशंका है कि बिहार में संक्रमण और महामारी बड़ा रूप ले सकती है लिहाजा पहले से ही एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। अश्विनी चौबे ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार को आपदा की इस स्थिति में हरसंभव मदद देने के लिए तैयार खड़ी है।