पटना में लड़की ने मनचले के मुंह पर थूका, फिर बॉयफ्रेंड को बुलाकर दमभर पिटवा दी, देखें Video

पटना में लड़की ने मनचले के मुंह पर थूका, फिर बॉयफ्रेंड को बुलाकर दमभर पिटवा दी, देखें Video

PATNA : बिहार में इन दिनों लगातार लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां कुछ मनचलों द्वारा लगातार पीछा कर एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पढ़ने जा रही एक छात्रा को कुछ लफंगे रोज फब्तियां कसा करते थे. लेकिन लड़की ने खुद हिम्मत जुटाकर उसे आज सबक सीखा दी. 


लड़कियों को डेली तंग करता था
घटना राजधानी पटना के एसके पुरी थाना इलाके की है. जहां कुछ युवक क्लास जा रही लड़कियों पर फब्तियां कसते थे. उन्हें रोज-रोज इस जुल्म से जूझना पड़ता था. लड़कियों ने उन बदमाशों को पहले तो समझाया लेकिन जब वे नहीं माने तो आज लड़कियों ने उन्हें जमकर सबक सिखाया. पीड़ित लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर मनचलों की पिटाई कर दी. इस दौरान बॉयफ्रेंड के दोस्तों ने भी जमकर पिटाई की.



मुंह पर थूक दी लड़की
एसके पुरी इलाके में सरेआम सड़क पर छेड़खानी करने वाले इस शख्स को आज उन्होंने ऐसा सबक सिखाया कि वे फिर से ऐसा करने की जुर्रत नहीं करेंगे. विवाद के दौरान लड़की ने मनचले के मुंह पर थूक भी दिया. जिससे वो और गुस्सा आया और फिर दोनों तरफ से गाली-गलौज होने लगा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 20 दिनों से मनचले डेली लड़कियों को तंग करते थे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत अब तक नहीं की गई है.