PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लड़की को सड़क पर गोली मार दी है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिसवाले मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
वारदात राजधानी पटना के कदमकुआं थाना के नया टोला इलाके की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लड़की को सड़क पर गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि 3 थानों की टीम मौके पर पहुंची है. कदमकुआं, पीरबहोर और गांधी मैदान थाना की टीम मौके पर पहुंची है.