पटना में किसान की पीट-पीटकर हत्या, खेत पटाने के दौरान बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

पटना में किसान की पीट-पीटकर हत्या, खेत पटाने के दौरान बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। जहां एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया है जब वह रात में खेत पटाने गए थे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


जानकारी के अनुसार, पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नवादा गांव और आई टी बी पी के बीच धान के खेतों में एक किसान की कुदाल के बेंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रभात प्रसाद ऊर्फ सुदामा के रूप मे की गई है। प्रभात प्रसाद रात में धान के खेत में पानी पटवन करने गए थे. जहां रात में उनकी बुरी तरह पिटाई कर मार डालने के बाद हत्यारे उनके शरीर के कपड़े तक लेकर फरार हो गए। 


बताया जा रहा है कि घटना के दौरान अपराधियों का एक गमछा वही छूट गया। लाश के आसपास कुदाल के बेंट के टुकड़े खून सने बिखरे पड़े थे जो हत्याकांड की ओर इशारा कर रहे थे। मृतक के सर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान साफ दिखाई पड़ रहा था और सर से खून बह रहा था। खेतों में सिंचाई के पाइप और कई जगह खून बिखरा पड़ा था। 


वहीं, सुबह-सुबह धान के खेत में नग्न अवस्था में शव पड़ा देख़ गांव में सनसनी फ़ैल गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया। उन्होंने FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्षय एकत्रित कराया।