PATNA : पटना में कई लोगों के लिए कोरोना काल बनकर सामने आया है. लॉकडाउन और कोरोना की वजह से बंद चल रहे दूकान और पैसे से परेशान होकर एक कपड़ा के कारोबारी ने छत से कूदकर सुसाइड कर लिया.
घटना खगौल थाना इलाके के जयराम बाजार स्थित आर्य समाज रोड की है.आर्य समाज रोड में 4 तल्ले मकान से कूदकर 50 साल के कपड़ा कारोबारी ने सुसाइड कर लिया. मृतक का पटना सब्जी बाग स्थित हिंद मार्केट में कपड़े की होलसेल दुकान है. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से रिटेलर उनका पैसा देने में आनाकानी कर रहे थे, जिसके कारण वे डिप्रेशन में चले गए थे. मृतक की पहचान स्वर्गीय राधेश्याम सर्राफ के छोटे पुत्र मनोज कुमार सर्राफ के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मनोज अपने बड़े भाई अशोक सर्राफ और नंदकिशोर सर्राफ के साथ आर्य समाज रोड स्थित एक मकान में बरसों से किराया पर रहते थे. मनोज शादीशुदा नहीं है. कोरोना काल में उनके कारोबार की स्थिति दयनीय हो चुकी थी. रिटेलर दुकानों ने उनका पैसा ब्लॉक कर दिया था और अब पैसा देने में आनाकानी कर रहे थे, जिसके बाद से वे डिप्रेशन में चल रहे थे. गुरुवार की देर रात सभी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए. शुक्रवार की सुबह परिजनों को पड़ोसियों ने मकान के सामने सड़क पर मनोज के मृत होने की सूचना दी. जानकारी मिलते ही जैसे सभी दरवाजा खोलकर नीचे पहुंचे तो सन्न रह गए. खून से लथपथ मनोज का शरीर सड़क पर पड़ा था. भाईयों ने बताया कि मनोज ने आसपास के इलाकों में दर्जनों दुकानों पर करीब 28 लाख बकाया था, जिससे वे बहुत परेशान थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच की और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.