PATNA : चंद्र पटना में होली के रंग को अपराधियों ने बदरंग कर दिया है। पटना में होली के मौके पर प्रशासन की तरफ से मुस्तैदी के सारे दावे खोखले साबित हुए हैं। जेडीयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक को अपराधियों ने गोली मार दी है। कन्हैया कौशिक को पटेल नगर में गोली मारी गई।
कन्हैया कौशिक छात्र जेडीयू का पूर्व प्रदेश महासचिव है। कन्हैया एएन कॉलेज छात्रसंघ का उपाध्यक्ष भी है। बताया जा रहा है कि कन्हैया कौशिक की रंजिश कुछ लोगों के साथ चल रही थी। इसी विवाद में उसे होली पर मुलाकात के बहाने बुलाकर अपराधियों ने पांच गोली मारी है। गंभीर रूप से घायल कन्हैया का इलाज पटना के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
कन्हैया कौशिक को इसके पहले भी धमकी मिल चुकी है। कन्हैया ने इस बाबत मीडिया को जानकारी भी दी थी। होली के मौके पर राजधानी में पुलिस की गश्ती ना के बराबर दिखी है। जिसका नतीजा यह रहा कि सड़कों पर हुल्लड़बाजी होती रही और अपराधियों ने लगातार घटनाओं को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लोहानीपुर इलाके में भी एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी है।