पटना में इस समय दिखेगा चंद्रग्रहण, पढ़ें जरूरी बातें

पटना में इस समय दिखेगा चंद्रग्रहण, पढ़ें जरूरी बातें

PATNA : आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. इसकी शुरुआत दोपहर 01 बजकर 02 मिनट पर होगी. ग्रहण शाम 05 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि पटना में यह शाम पांच बजे से 5:22 बजे तक कुल 22 मिनट तक ही दिखाई देगा. पटना में चंद्रग्रहण देखने के लिए श्रीकृष्ण साइंस सेंटर में खास इंतजाम किये गए हैं. साइंस सेंटर में टेलिस्कोप के जरिये चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा. 


बता दें कि चंद्र ग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट और 11 सेकंड तक रहेगा. यह अपराह्न 3:13 बजे अपने चरम पर रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई दे सकता है. भारत में यह बिहार, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड एवं पश्चिम बंगाल में दिखाई देगा. जानकारों के अनुसार, यह एक उपच्छाया ग्रहण होगा जिसे आंख से देखा नहीं जा सकेगा. भारत में इस ग्रहण का असर कुछ खास नहीं होगा. साल का आखिरी ग्रहण, सूर्य ग्रहण होगा जो 14 दिसंबर 2020 को पड़ेगा. 


बताया जाता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को चाकू, कैंची, सूई आदि किसी भी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दौरान वे सोने, खाने-पीने, नहाने और किसी की भी बुराई करने से परहेज करें. ज्योतिषीय मान्‍यता है कि गर्भवती महिलाओं को सूतक काल में बगैर हाथ-पैर मोड़े हाथ में नारियल लेकर बैठना चाहिए और ग्रहण के बाद स्नान कर नारियल को जल में बहा देना चाहिए.