पटना : 24 घंटे के अंदर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, बहन का लड़के से बात करना नापसंद था, इसलिए मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Nov 2020 08:39:25 AM IST

पटना : 24 घंटे के अंदर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, बहन का लड़के से बात करना नापसंद था, इसलिए मार डाला

- फ़ोटो

PATNA : धनरुआ थाने के छाती गांव में शनिवार की देर रात 18 साल के शोभा कुमारी की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए साफ कर दिया कि भाई ने ही बहन की हत्या की थी. 

बबलू यादव ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कबूल कर लिया कि  उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था, मना करने के बाद भी उसकी बहन समझ नहीं रही खी, जिसके बाद बहन की हरकतों से तंग आकर उसने ही अपनी बहन की हत्या की थी. घटना में उपयोग की गई पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. 

आरोपी बबलू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन अक्सर मोबाइल से किसी लड़के से बात करती थी. कई बार उसने बहन को मना किया पर वह नहीं समझी. शनिवार की रात घर में उसकी मां और पत्नी थी. पिता और छोटा भाई ट्रक की रखवाली करने पभेड़ी मोड़ गए थे. जब रात में उसकी नींद खुली तो देखा उसकी बहन फोन से बात कर रही है. बाद में जब वह सो गई तो मौका देखकर उसने देसी पिस्तौल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और पिस्तौल को छुपा दिया. लेकिन पुलिस ने उसकी हरकत देख कर पूछताछ की तो वह टूट गया और बहन की हत्या की बात कबूल कर ली.