पटना में हाई अलर्ट के बीच बैंक लूट की कोशिश, PNB में घुसे अपराधी

पटना में हाई अलर्ट के बीच बैंक लूट की कोशिश, PNB में घुसे अपराधी

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। राजधानी पटना में बैंक लूट की कोशिश की गयी । पंजाब नेशनल बैंक में अपराधियों के घुसने की सूचना है।


पटना के पत्रकार नगर इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अपराधी घुसे हैं। पटना में होली के दौरान हाई अलर्ट पुलिस के सामने अपराधियों ने अपने दुस्साहस का परिचय दिया है। अपराधियों के बैंक में घुसने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है।


हालांकि सुकून की बात ये है कि बैंक लुटने से बच गया । अपराधियों के बैंक में घुसते ही बैंक का सायरन बज उठा। अपराधी सायरन की आवाज से हड़बड़ा गये। आनन-फानन में अपराधी वहां से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस  मौके पर पहुंची है। मामले की जांच चल रही है। लेकिन अपराधियों की इस करतूत ने पुलिस की पोल जरूर खोल दी है। अपराधियों ने हाईअलर्ट पुलिस को चुनौती तो दे डाली है।