1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Feb 2020 11:50:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने इन दिनों पुलिस बेबस नजर आ रही है. राजधानी पटना में इन दिनों बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात राजधानी पटना से सटे दानापुर की है. जहां फुलवारीशरीफ थाना इलाके में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है. कुरकुरी के बादशाही पइन से एक शख्स की डेड बॉडी बरामद की गई. मिली जानकारी के मुताबिक चाकू से गोदकर व्यक्ति की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सबसे पहले डेड बॉडी को देखा. उन्होंने फैरान इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया है.