पटना में दिनदहाड़े मर्डर, अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

पटना में दिनदहाड़े मर्डर, अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना का है. जहां अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया है. इस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


अपराधियों ने मारी गोली
वारदात पटना जिले के रानी तालाब थाना इलाके की है. जहां निशरपुरा बालू घाट पर अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. मृतक की पहचान जनपारा गांव के रहने वाले निर्मल सिंह के बेटे पंकज कुमार के रूप में की गई है. हत्या की खबर मिलते ही युवक के घर में मातम छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


छानबीन में जुटी पुलिस
इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रानी तालाब थानाध्यक्ष के मुताबिक रात में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है.