1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Dec 2021 02:54:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक खबर आ रही है. जहां पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चौक थाना अंतर्गत केशवराय गली के पास हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए पैसे को भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि 1 दिसंबर को दिन के करीब 1:00 बजे अशोक राजपथ पर स्थित केशवराय गली के पास दो तीन की संख्या में आएं अपराधियों ने व्यवसायी विकास जलान के स्टाफ को घायल कर लगभग पांच लाख रुपए लूट लिए थे. लूट के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी के स्टाफ विजय आनंद उर्फ गोल्डी को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की थी.
जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही लूटे गए पैसे चार लाख 12 हजार बरामद किए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.