PATNA: शादी के सीजन में हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. राजधानी पटना में एक बार फिर से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई है. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है.
घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ी पटन देवी के पास की है. बुधवार की रात सड़क से एक बारात गुजर रही थी. विजय कुमार चौधरी की पत्नी घर की छत से बारात देख रही थी. इसी बीच डांस करते हुए बारातियों ने हर्ष फायरिंग कर दी और गोली किरण नाम की महिला की कनपटी पर जा लगी.
गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बारात वहां से जा चुकी थी.आलमगंज थाने की पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ये पता लगा रही है कि बारात कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी.