1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Mar 2020 06:22:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस ने कदमकुआं लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस लूटकांड का भंडाफोड़ करते हुए लाइजनर समेत 7 अपराधियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पास से लूट के सारे सामान भी बरामद कर लिए गए हैं.
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कदमकुआं थाना इलाके के छठ धाम अपार्टमेंट में हुए लूटकांड मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस कांड में शामिल लाइनर समेत 7 अपराधियों को अरेस्ट किया है. फ्लैट नंबर 204 में सीएम दंपति के यहां लूट हुई थी. पुलिस ने बताया कि इस लूटकांड में अपार्टमेंट का गार्ड मनोज कुमार और ड्राइवर संतोष कुमार मांझी ही मुख्य रूप से लाइनर की भूमिका में थे.
एसएसपी ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल ज्यादातर अपराधियों के ऊपर पहले से ही दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से एक जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्टल और लूटकांड में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने लूट के सामान भी बरामद कर लिया है. गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.