PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां सीबीआई टीम ने एक घूसखोर दारोगा को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार दारोगा के ऊपर हजारों रुपये लेकर केस मैनेज करने का आरोप है. जिसे सीबीआई टीम ने धर दबोचा है. टीम उससे पूछताछ कर रही है.
मामला पटना सिटी इलाके का है. जहां फतुहां से सीबीआई टीम ने आरपीएफ के दारोगा को अरेस्ट किया है. मिली जानकारी के मुताबिक 5 हजार रुपये रिश्वत लेकर दारोगा केस मैनेज कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दारोगा की पहचान बलवंत कुमार के रूप में की गई है.