PATNA : लापता इंसान, छानबीन करती पुलिस और अखबारों में गुमशुदगी का विज्ञापन तो आपने खूब देखा होगा. लेकिन पटना में इन दिनों कुत्ते की गुमशुदगी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुत्ते के मालिक ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट लिखाई है और थाना प्रभारी से जल्द से जल्द मामले पर संज्ञान लेकर छानबीन करने की अपील भी की है.
मामला पटना के राजीव नगर का है. कुत्ते के मालिक तुषार कांत पंडित ने राजीव नगर थाने में अपने डॉगी की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि उनके भूरे रंग की डॉगी 'स्वीटी', जिसकी उम्र चार साल है, लाल रंग का चमड़े का पट्टा पहनी हुई है.
स्वीटी राजीव नगर मेन रोड के मोड़ से रात से ही गायब है. घर के लोगों ने रात के 9:30 बजे तक उसे खोजने के बाद आज फिर सुबह खोजबीन की लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका है. तुषारकांत ने पुलिस से स्वीटी को खोजने की अपील भी की है.
आपको बता दें कि कल राजीवनगर थाने में एक ऑटो रिक्शा और बाइक के चोरी होने का भी मामला आया था. लेकिन कुत्ते की मिसिंग रिपोर्ट का मामला थोड़ा रोचक है.